रोटरी द्वारा रोजेदार नमाजियों को पक्षियो हेतु परिण्डे वितरित

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से 13वां वितरण कार्यक्रम

बीकानेर, 9/6/17। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा शहर भर मे बेजूबां पक्षियों के लिये 3500 से अधिक परिण्डे उपलब्ध करवाये जा रहे है। इसी वितरण अभियान के तहत आज सार्दुल काॅलोनी स्थित परदेशियों की मस्जिद मे आये नमाजीयों और रोजेदारों को 300 परिण्डे उपलब्ध करवाये गये।
कार्यक्रम संयोजक राजेश बावेजा ने बताया कि इस परिण्डे वितरण के दौरान अवसर पर मुस्लिम समाज मौजिज लोगों ने शिरकत की और समाज के लोगों को बेजूबां पशु-पक्षियों रमजान के महिने मे विशेष दान पुण्य करने की अपील की।
क्लब अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि प्रकृति अत्यंत दोहन और भीषण गर्मी को देखते हुए क्लब के सभी साथियों ने मिलकर इस कार्यक्रम हेतु बड़ी मात्रा मे परिण्डों की व्यवस्था की है तथा अलग अलग रोटेरियन विभिन्न स्थानों पर जाकर बच्चों, महिलाओं और सेवाभावी नागरिको को बेजूबांओं हेतु निःशुल्क परिण्डे उपलब्ध करवा रहे है तथा बहुरंगी पेम्फलेट के माध्यम से प्रकृति और भीषण गर्मी से इनको राहत दिलाने का सन्देश दे रहे है।
विरतण कार्यक्रम मे रोटेरियन शकील अहमद, अर्पित अग्रवाल, डाॅ विनय गर्ग के साथ रोजेदार नासिर जैदी, इकबाल समेजा, जावेद सिद्दिकी, आदिल अहमद, मौहम्मद इकबाल, नावेद सिद्दिकी सहित बड़ी सख्यां मे मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों ने अपना योगदान दिया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!