जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व विधायक किरण माहेश्वरी ने आज सवेरे राजस्थान के वरिष्ठ जननेता पंडित नवल किशोर जी शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर हार्दिक श्रद्धांजलि दी। किरण ने कहा कि वे राजनीति में अजातशत्रु थे। वे जीवन भर साधारण नागरिकों के हितों के लिए समर्पित रहे। सरल हृदय एवं सद्वयवहार के कारण ही वे जन-जन में बाउजी के नाम से विख्यात थे। उनके देहान्त से हमने कभी न भुलाए जाने वाले एक जननेता को खो दिया है। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बापना, प्रवक्ता अनिल चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, गोविन्द दीक्षित, चेतन उपाध्याय एवं आजाद उदावत ने भी पंडित जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।