बीकानेर, 28 जून 2017। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बुधवार को छत्तरगढ़ के समाज कल्याण छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में 2 एसएसएम तेजपुरा के ठाकरराम बंजारा को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की।
इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजन के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी प्रत्येक पात्र को इन योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों के लिए सशक्तीकरण एवं उनके कल्याण के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। तीन चरणों में आयोजित होने वाले इन शिविरों के पहले चरण में 24 सितम्बर तक चिन्हीकरण व पंजीकरण का कार्य किया जाएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक विशेष योग्यजन का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाया जाए।
डॉ विश्वनाथ ने कहा कि दूसरे चरण में 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक निशक्तता प्रमाणीकरण तथा 13 दिसम्बर से कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। किशोर गृह अधीक्षक शांतिलाल व्यास ने बताया कि इस अवसर पर मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल के लिए दो विशेष योग्यजनों के आवेदन लिए गए। इस दौरान पालनहार, विधवापुत्री सहयोग तथा स्वरोजगार सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुलदीप मोदी, इन्द्र ओझा, सुरेन्द्र सिंह तथा श्याम पारीक आदि मौजूद थे।
– मोहन थानवी