थार की लोक संस्कृति से रूबरू कराती फोटो प्रदर्शनी का आगाज

भगवान महावीर टाउन हाल मंे युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान की फोटो प्रदर्शनी शुरू
DSC_1542बाड़मेर, 30 जून। पश्चिमी राजस्थान के रेतीले धोरों के बीच बसे लोक जीवन से ओत-प्रोत युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान के फोटोग्राफ्स पर आधारित प्रदर्शनी का भगवान महावीर टाउन हाल मंे शुक्रवार को पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ एवं नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने किया।
युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान की थार के रेगिस्तान के जन जीवन, लोक कला, संस्कृति और परंपराआंे को झाकते अदभूत फोटो की शानदार प्रदर्शनी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रारंभ हुई है। यह पहला अवसर है जब बाड़मेर मंे युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ के प्रयासांे से व्यक्तिगत फोटोग्राफर की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। लोक जीवन मंे झांकती तरूण चौहान की तस्वीरें अनायास सबको आकर्षित करती है। तरूण चौहान की प्रदर्शनी को तैयार करने मंे युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़, चंदनसिंह भाटी एवं मदन बारूपाल का मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा है। प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत लोक जीवन के जीवंत फोटो देखकर पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि अदभूत, अकल्पनीय फोटोग्राफी। उन्हांेने कहा कि सामान्यतः यह दृश्य हमंे ग्रामीण इलाकांे मंे दिखाई देते है। मगर तस्वीरांे मंे इतने खूबसूरत होंगे, पहली बार देख रहा हूं। युवा फोटोग्राफर को प्रोत्साहित कर इनको आगे बढाने का प्रयास होना चाहिए। पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि थार के लोक जीवन को फोटो के माध्यम से जीवंत कर दिया। इस प्रदर्शनी को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लगाने का प्रयास होना चाहिए। युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि थार के युवाआंे मंे प्रतिभा की कमी नहीं है। आवश्यकता है इन प्रतिभाआंे को लोगांे के सामने लाने की। तरूण चौहान अदभूत फोटोग्राफर है। इनकी तस्वीरें बोलती है। सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि बाड़मेर मंे स्थानीय लोक जीवन से जुड़ी फोटो देखकर प्रसन्नता हुई। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे को निखारने मंे हर संभव सहयोग रहेगा। तरूण कुमार द्वारा थार से जुड़े सैकड़ांे फोटोग्राफ खींचे गए है, उसमंे से चुनिंदा फोटो इस प्रदर्शनी मंे लगाए गए है। इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी, मदन बारूपाल, संजय शर्मा, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा, सुरेश जाटोल, अनिल सुखानी, नरेशदेव सारण, लक्ष्मण गोदारा, रतन भवानी, छगनसिंह चौहान, राजेन्द्र लहुआ, जय परमार, सुमेरमल सोलंकी, आदर्श किशोर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी को युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ ने प्रमोट किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फोटोग्राफर तरूण चौहान जयपुर के जवाहर कला केन्द्र मंे भी फोटो प्रदर्शनी लगा चुके है।
प्रदर्शनी का अवलोकन कियाः युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान की भगवान महावीर टाउन मंे लगी प्रदर्शनी का भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवान, उप महानिरीक्षक स्टांप जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्राविधिकी विभाग करनसिंह ने अवलोकन कर इसको थार का जीवंत संसार बताया।

error: Content is protected !!