स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर किया नमन

bikaner samacharबीकानेर/ युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि पर आज बीकानेर में स्थित स्वामी विवेकानंद वाटिका में पूर्व छात्र नेता भवानी आचार्य (आजाद) के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई ।
पुण्यतिथि के अवसर पर अयोजिति पुष्पांजली सभा में भवानी आचार्य ने कहा की स्वामी विवेकानन्द जी वो महान विभूति थी जिन्हें भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व नमन करता है और उनके बताये पथ चिन्हों पर हम सब युवाओ को चलते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्ह्वहन करना होगा तभी भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा ।
इस अवसर पर छात्र नेता विक्रम सिंह शंकर पनु, भाजपा नेता पुनीत ढाल सहित युवा शक्ति ने अपने विचार रखे और स्वामी जी को पुष्पांजलि अर्पित की ।

error: Content is protected !!