केन्द्रीय मंत्राी ने किया पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण

MP Saab Photo 2बीकानेर। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को भीनासर स्थित मुरली मनोहर गौशाला में सांसद निधि से दस लाख रूपये की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि मुरलीमनोहर गौशाला में सीएसआर के तहत विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह गौशाला, गौ सेवा के क्षेत्रा में एक मिसाल है। यह संस्था दशकों से निष्काम गौ सेवा में जुटी है। इस दौरान गौशाला की ओर से केन्द्रीय मंत्राी को ज्ञापन सौंपकर बीकानेर की पंजीकृत गौशालाओं को विशेष राहत की घोषणा करवाने की मांग की। सरकार स्तर पर बात करने का भरोसा दिलाते हुए केन्द्रीय मंत्राी ने कहा कि गौशाला संचालकों की प्रत्येक मांग के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मोहन सुराणा, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रो. आर. के. धूड़िया, जगदीश प्रसाद सारड़ा, दुर्गा प्रसाद मीमाणी, बलदेव भादाणी, रामनारायण राठी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!