सांप के काटने से एक मौत

IMG-20170715-WA0078फ़िरोज़ खान
बारां 15 जुलाई । बासथूनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार रात्रि को सांप के काटने से एक सहरिया व्यक्ति की मृत्यु हो गयी । जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र कालूलाल सहरिया (27) अपने खेत पर काम कर रहा था । की सांप ने काट लिया जिसकी वही मृतयु हो गयी । 8-9 बजे बाद भी जब मृतक घर नही पहुंचा तो पड़ोसी सतयनारायण नागर व अन्य लोग खेत पर पहुंचे तो सोनू खेत पर ही पड़ा हुआ था । जिसको किशनगंज अस्पताल लेकर गए । जहां चिकित्सको ने इसको मृत घोषित कर दिया । शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया । जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

परिवार का साया खत्म
मृतक सोनू सहरिया परिवार में एक मात्र व्यक्ति था । जो अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था । पड़ोसी सतयनारायण नागर ने बताया कि इसके 3 लडकिया है जो भी छोटी है । माँ विधवा है, एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ता है । परिवार की स्थिति बहुत खराब है । यह कमाने वाला था । पत्नी का बुरा हाल है । सहरिया बस्ती में इसके मौत की खबर से लोग सदमे में है ।

error: Content is protected !!