व्यक्तित्व एवं कार्य क्षमता से ही व्यक्ति बड़ा होता हैः गालव

बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना ही कार्यकर्ता का लक्ष्य: नागर

IMG-20170715-WA0090फ़िरोज़ खान
बारा 15 जुलाईl भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक शनिवार दोपहर पश्चात कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण गालव ने कहा कि केवल भाषणों से सरकार नहीं बनती और ना ही संगठन मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पद से नहीं पहचाना जा सकता बल्कि उसका व्यक्तित्व और कार्य क्षमता ही उसकी पहचान बनती है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर ने पार्टी और संगठन की रीति-नीति तथा आगामी दिनों में आयोजित की जाने वाली मंडल बैठको और बूथकमेटियों की बैठकों तथा प्रदेश संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशों को विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। और कहां की कार्यकर्ता कृतसंकल्पित होकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं।
भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मौके पर बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए मंडलों की कार्यप्रणाली एवं शेष बची मंडल कार्यकारिणी, सामग्री वितरण व मंडल बैठकों एवं बूथ स्तर तक की सूची और आगामी दिनों में संपन्न होने वाले बारा नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मंडल के चुनाव सहित इत्यादि विषयों पर जानकारी से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया वही मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों के प्रभारियों की जानकारी देते हुए उनको जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, पूर्व मंत्री मदन दिलावर, विधायक रामपाल मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, पूर्व चेयरमैन यश भानु जैन व रामस्वरूप यादव, जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा, लक्ष्मीनारायण केरवा लिया, सूर्यकांत शुक्ला व मोरपाल सुमन, किशनगंज एवं छबडा विधानसभा के विस्तारक श्रीमती कृष्णा खंडेलवाल व नवल किशोर शर्मा मंचासीन थे। जब की बैठक में खेम सिंह डागर, रामशंकर वैष्णव, हरगोविंद जैन, अशोक बत्रा, सुशील पंजाबी, सुरेंद्र गालव, निर्मल माथोडिया, दिलीप शर्मा कचरी, बृजेश दाधीच, गोविंद शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, बजरंग लाल धाकड़, राकेश जैन, अमरदीप सिंह केदाहैडी, सत्यनारायण मित्तल, देवेंद्र नागर, नंदकिशोर यादव, अमित चोपड़ा, सारिका सिंह चौहान, विमला शर्मा, गौरी शेखावत, निरंजन शर्मा, राजेंद्र पंडित, मुकेश राठौर, मुकेश केरवालिया, राधेश्याम बेरवा, ताराचंद गुर्जर, केसरी लाल बेरवा, शंकरलाल सुमन, डॉक्टर नवल किशोर शर्मा, हरीश वैष्णव, महावीर नामा, दुर्गा शंकर नागर, सत्येंद्र नागर, मुकेश गुरदिया, अरविंद बंसल, आनंद गोयल, मुरारी लाल नागर, शिव स्वरुप शर्मा, ओम प्रकाश नागर, दिनेश मीणा, अशोक मीणा, शिवचरण मीणा, जगदीश मेघवाल ,ओम चक्रवर्ती( मिथुन), बद्री प्रसाद मेघवाल, तपेंद्र सिंह, कन्हैया लाल सेठी, जगदीश शर्मा, रोहित अरोड़ा, परमानंद साहू, प्रेमवीर आर्य, मुकेश नागर सही तो सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के बाद झालावाड़ भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काशवानी ने सभी वरिष्ठ नेताओं और मंडल अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कीl

error: Content is protected !!