आकाषीय बिजली गिरने से 8 भेड़-बकरियों की मौत

दूदाबेरी में घर पर गिरी बिजली
badmer newsबाड़मेर 15 जुलाई
ग्राम पंचायत दूदाबेरी के राजस्व ग्राम सेसाऊ में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे आकाषीय बिजली गिरी। दूदाबेरी सरपंच मोहम्मद खान ने बताया कि आकाषीय बिजली मोहम्मद खान पुत्र नूरदीन खान के घर पर गिरी जिससे घर में मौजूद 7 बकरी व 1 भेड़ की मौत हो गई। तथा घर में मौजूद चौखाराम पुत्र खीमाराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका उपचार निजी चिकित्सालय थार हास्पीटल, बाड़मेर में उपचार चल रहा है। आकाषीय बिजली से घर के झौपें तथा चारा जल गया। इसकी सूचना मिलने पर हल्का पटवारी सुमेरसिंह, सरपंच मोहम्मद खान, समाजसेवी तगदान मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआवना किया। पटवारी द्वारा मौका रिपोर्ट तैयार की।

मोहम्मद खान
सरपंच
ग्राम पंचायत दूदाबेरी
मो. 9610484493

error: Content is protected !!