फ़िरोज़ खान
बारां 16 जुलाई । पींजना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर राशन सामग्री का वितरण नही किया जा रहा है । इस कारण कई उपभोक्ता राशन सामग्री से वंचित रह जाते है । ऐसा ही मामला सामने आया है । महिला कुमा बाई पत्नी चंदा खेरुआ ने बताया कि डीलर इंद्र शाहू द्वारा मुझे आज तक राशन सामग्री नही दी है । जब भी लेने जाती हूं तो मना कर देता है । मेरा पति एक साल से लापता है । ऐसे में परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है । मेहनत मजदूरी कर परिवार का लालन पालन कर रही हूँ । डीलर द्वारा कहा जाता है कि तेरा अंगूठा पोश मशीन में नही आता है । इस कारण तुझे सामग्री नही मिलेगी । इसी तरह परमी बाई को भी 8-9 माह से सामग्री नही मिल रही है । इससे पुर्व में भी ग्रामवासियों के द्वारा डीलर की कई बार शिकायत की जा चुकी है । मगर कार्यवाही नही होने से यह लोगो को परेशान करता रहता है । उन्होंने बताया कि ऐसे कई उपभोक्ता है जिनको सामग्री नही मिल रही है ।
पींजना के अलावा और भी गांव है डीलर के पास
ग्रामवासी लालाराम खेरुआ व कंवरलाल तथा दीपचंद ने बताया कि पींजना मुख्यालय पर करीब 800 राशन कार्ड है । ऐसे में डीलर इनको ही समय पर राशन वितरण नही करता है । और ऊपर से इसको पिंजनी, सिमलिया, बरखेड़ा, कुन्दा गांव को भी अटेच कर दिया । इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी आ रही है । उन्होंने बताया कि पींजना के अधिकांश लोग पलायन पर रहते है । और जब राशन वितरण होता है तो लेने आते है । और किसी कारणवश नही आ पाते है तो सामग्री नही दी जाती है । और लेप्स होने की कह कर उनको सामग्री को डीलर खुद ही हड़प जाता है । गांव के लोगो ने बताया कि इस मामले को लेकर एच एम आर सी बारां के माध्यम से भी कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । उसके बाद भी उपभोक्ताओं को समय पर राशन सामग्री नही मिल रही है । खेरुआ समुदाय के लोग कई बार उपखण्ड अधिकारी किशनगंज के पास भी गए । मगर आज तक सुनवाई नही हुई है । प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा किशनगंज ने बताया कि इस तरह की शिकायत है तो डीलर की जांच की जावेगी और जिन उपभोक्ताओं को सामग्री नही मिल रही है । उनको राशन सामग्री का वितरण करवाया जावेगा ।