मां बाड़ी के सामने जमा बरसती पानी

20170718_115213फ़िरोज़ खान
बारां 19 जुलाई । मामोनी क रारा सहरिया कॉलोनी में स्थित मां बाड़ी केंद्र के सामने बरसात का पानी भरा रहने के कारण छोटे छोटे बच्चे को इस पानी मे होकर ही आना जाना पड़ता है । इस कारण कई बार तो बच्चे पानी मे फिसल कर गिर जाते है । लोगों ने बताया कि बारिश मौसम में हमेशा यहाँ पानी भरा रहेगा । और इस कारण इसमें मक्खी मछर पैदा होंगे । इससे बच्चो के स्वास्थ पर असर पड़ेगा । पानी भर जाने से ऐसा लगता है, जैसे मां बाड़ी के सामने तालाब भरा हो । मां बाड़ी स्कूल सहरिया समुदाय के बच्चो के लिए है, सरकार ने चला रखे है । और इसमें कक्षा 1,2,3 के बच्चे पढ़ते है । यह मां बाड़ी स्कूल सहरिया परियोजना के माध्यम से किशनगंज व शाहाबाद ब्लॉक में संचालित हो रहे है ।

अध्यापकों का कहना
मां बाड़ी केंद्र में कार्यरत अध्यापकों लाखन सिंह व कालूराम सहरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत व विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया । मगर अभी तक भी सुनवाई नही हुई है । उन्होंने बताया कि पानी की निकासी नही होने के कारण मां बाड़ी स्कूल के सामने पानी भर जाता है । और इस कारण बच्चो को स्कूल में आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है । कई बार तो बच्चे इस पानी मे फिसल जाते है । बच्चो को इसी पानी मे होकर आना पड़ता है, क्योंकि स्कूल के मुख्य मार्ग के सामने ही पानी भरा रहता है ।

error: Content is protected !!