बाल संसद गठन हेतु चुनाव

IMG-20170720-WA0052फलसूंड / स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक फलसूण्ड में लोकतान्त्रिक पद्धति से बालसंसद का गठन किया । बालसंसद प्रमुख श्री स्वरुपसिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रधानमंत्री पद के लिए तीन उम्मीदवारों करणसिंह , शक्तिसिंह व उम्मेदाराम की ओर से नामाकंन पत्र जमा करवाए गए , जिस पर मतदान करवाया गया । जिसमें कुल 322 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । उन्होने बताया कि शक्तिसिंह को 186 मत , करणसिंह को 124 मत प्राप्त हुए एवं 5 मत खारिज हुए ।ऐसे में शक्तिसिंह 86 मतों से विजयी हुए । चुनाव के बाद मंत्रीमंडल का गठन किया गया । जिसमें करणसिंह को उपप्रधानमंत्री , रावलसिंह को अनुशासन मंत्री , सुभाष कुमावत को अन्तर्वेला , सुरेन्द्र दर्जी को गणवेश , लक्ष्मण सुथार को स्वच्छता , उर्मिला जोधा को सांस्कृति धर्मेन्द्रसिंह को साजसज्जा रविन्द्रप्रताप को टंकार तथा प्रियंका चारण को वन्दना मंत्री मनोनित किया गया । प्रधानाचार्य भंवरलाल कुमावत ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई । चुनाव प्रक्रिया में महेन्द्रपालजी , भरतजी , उदारामजी व बजरंगजी ने सहयोग किया ।

error: Content is protected !!