बाड़मेर | (शिव) उपखण्ड शिव की ग्राम पंचायत पोषाल में
इस बार इन्द्रदेव कुछ ज्यादा ही मेहरबान लग रहे है , बीते दस
दिन से लगातार यहां बरसात हो रही है| लगातार भारी बारिश
की वजह से क्षेत्र को मौखाब से जोड़ने वाली ग्रेवल सड़क भी
पानी के बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है , जिससे दुर्घटना
की संभावनाएं बढ गई है|( शेखू राजड़)
