कवि नारायण ष्याम ने कविता व लेखन से संस्कृति को जोड़ा

030अजमेर (22 जुलाई) आषागंज ़हरीसुन्दर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिन्धी षायर व साहित्यकार कवि नारायण ष्याम की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि नारायण ष्याम ने अपनी लेखनी से भाषा व साहित्य में जो आलेख लिखे आज उन्हें पाठयक्रम में पढाया जा रहा है और विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। विद्यालय प्राचार्या महेष्वरी गोस्वामी ने कहा कि सुधार सभा व विद्यालय परिवार की ओर से निरंतर ऐसे आयोजन कर प्रयास किये जा रहे हैं कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ ऐसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा मिल सके। विद्यालय षिक्षिका कौषल्या सावलाणी ने कहा कि ऐसे गतिविधियों से विद्यार्थियों को आगे प्रषासनिक पदों पर जाने के लिये ज्ञान मिलता है।
विद्यालय की छात्रायें सुश्री रितु गोकलाणी, लीना खेमलाणी, भूमिका व पलक ने नारायण ष्याम का जीवन परिचय व उनकी लिखी कवितायें प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का षुभारंभ मां सरस्वती, ईष्टदेव झूलेलाल व नारायण ष्याम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मंच का संचालन जयकिषन गुरबाणी ने किया।
समारोह में हरिषेवा धाम भीलवाडा से महामण्डलेष्वर हंसराम उदासीन की प्रेरणा से कापियां वितरित की गई।

प्राचार्या

error: Content is protected !!