कीचड़ से आमजन परेशान

IMG-20170724-WA0014फ़िरोज़ खान
बारां 24 जुलाई । बिलासगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अहेड़ी बस्ती के मुख्य मार्ग पर हो रहे कीचड़ से आमजन परेशान हो रहे है । रामकिसन अहेड़ी ने बताया कि मुख्य मार्ग पर इंटर लॉकिंग का निर्माण तो करवा दिया गया । मगर नालियों का निर्माण नही करवाने के कारण घरों का व बारिश का पानी जमा हो जाता है । इस कारण पानी जमा रहने के कारण आवागमन में मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस बस्ती करीब 150 घर है । उन्होंने बताया कि पैदल निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों और पानी की निकासी नही होने के कारण यह स्थिति बनी है । इसी तरह श्मशान वाले मार्ग में भी कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण जाना मुश्किल है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करा दिया । उसके बाद भी समस्या का समाधान नही हो पाया है । उन्होंने पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की है ।

error: Content is protected !!