ईमानदारी से टैक्स देने वाले करदाता सेलिब्रेट करें

Aqua Y2 Pro_20170724_130759बीकानेर 24/7/17 (मोहन थानवी )। आयकर आयुक्त कार्यालय, रानी बाजार बीकानेर में सोमवार को कर दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत बीते दिनों शिक्षण संस्थाओं में संम्पन्न करवाई गई प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं कर सलाहकारों के साथ आयकर आयुक्त एवं अधिकारियों ने सेमिनार में कर दाताओं को और अधिक बेहतर सेवाएं प्रदान करने संबंधी विचार विमर्श किया। आयकर प्रणाली में आई नवीन तकनीकों एवं प्रक्रिया, सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। कर दिवस पर प्रधान आयकर आयुक्त श्री आर एस मीणा ने बताया कि अब समय आ गया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आयकर प्रणाली के बारे में जानें तथा आयकर दाता वर्ग में शामिल होकर राष्ट्र विकास में अपना योगदान दें। एक सवाल के जवाब में श्री मीणा ने कहा कि ईमानदारी से कर अदा कर अपने व्यवसाय, अपने नगर, समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान करने वालों को सेलिब्रेट करना चाहिए क्योंकि उन्हीं के द्वारा प्राप्त कर से समाज और देश विकसित हो रहा है बल्कि हमारी भारत माता की सीमाओं को सुरक्षा भी मिल रही है। कर प्रणाली के सरलीकरण संबंधी सवाल पर मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दिनोंदिन कर प्रणाली और प्रक्रिया में सुधार किए जाते रहे हैं और आगे भी कर दाताओं की सुविधा के अनुसार सुधार होते रहेंगे। इसके लिए बाकायदा सरकार एवं विभाग द्वारा कर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण न केवल भारत में बल्कि अत्याधुनिक तकनीकी समझने के लिए विदेशों में भी दिए जाते हैं और इसके लिए अधिकारियों को विदेश भी भेजा जाता है। जहां से वे नवीन जानकारियां, नई तकनीक सीख कर आते हैं और इसका लाभ आयकर विभाग सहित पूरे देश को मिलता है। प्रधान आयकर आयुक्त आर एस मीणा ने इस बात पर विशेष बल दिया कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शांतिपूर्वक अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, प्रचार-प्रसार के जरिये पॉपुलरिटी के आकांक्षी नहीं होते। उन्होंने आयकर दाताओं एवं इस श्रेणी में आने वाले नए कर दाताओं को अपील की कि आय छुपाने की चेष्टा न करें। ईमानदारी से टैक्स भरने पर आयकर विभाग उनका पूरा सहयोग करता है और करेगा तथा उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!