दिव्यांग्यजनों से 14 श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

bikaner samacharबीकानेर, 25 जुलाई 2017। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष सर्वोत्तम दिव्यांगजन एवं दिव्यांगजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वोत्तम व्यक्तियों अथवा संस्थाओं को 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि इस बार भी ये पुरस्कार 14 श्रेणियों में दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये पुरस्कार सर्वोत्तम दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांग, सर्वोत्तम नियोक्ताओं तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वाेत्तम व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार, दिव्यांगजनों के जीवन में सुधार करने हेतु सर्वोतम अनप्रयुक्त अनुसंधान/अभिनव/उत्पाद विकास, दिव्यांगजनों के लिये बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य, पुनर्वास सेवाऎं प्रदान में सर्वोत्तम जिला, राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनलाइजिंग एजेंसी, उत्कृष्ठ सृजनशील व्यस्क दिव्यांग व्यक्ति, सर्वोत्तम सृजनशील व्यस्क दिव्यांग बच्चा, सर्वोत्तम ब्रेल प्रेस, सर्वोतम सुगम्य वैबसाइट, दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण को बढावा देने में सर्वोत्तम राज्य एवं सर्वोत्तम दिव्यांग खिलाडी श्रेणी में दिए जाएंगे।

पंवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपनी श्रेणी के निर्धारित प्रपत्र में वर्णित आवश्यकता अनुसार अपने दो फोटोग्राफ (विकलांगता दर्शाता हुआ) एवं 40 प्रतिशत या इससे अधिकता का प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें। आवेदक के विरूद्ध किसी पुलिस थाने एवं न्यायालय मेें कोई आपराधिक प्रकरण लम्बित नहीं हो। निर्धारित आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो (अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार), संक्षेप में उपलब्धियों सहित बायोडाटा और उसके समर्थन में दस्तावेज, प्रशस्ति प्रारूप अलग से टाईपशुदा आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। (एक पृष्ठ से ज्यादा नहीं)। सम्पूर्ण आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेज स्पष्ट एवं पठनीय हो जो कि स्पाईरल बाइंडिग किया हुआ हो।

निर्धारित मापदण्डों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों एवं संस्थाओं से आवेदन हेतु कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चौपडा कटला में प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पुरस्कारों के लिये गाइडलाइन व आवेदन प्रारूप पृथक-पृथक तैयार किये गए हैं, जिनका पूर्ण ब्यौरा विभाग की वेबसाइट http://disabilityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है। संबंधित आवेदक कुल 14 श्रेणियों में से (पात्रतानुसार) आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में 1 अगस्त 2017 तक जमा करा सकते है। इसके बाद प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!