पैदल यात्रा संघ जसोल दर्षन का रवाना

2017-07-27-PHOTO-00000001बाड़मेर 27 जुलाई
जय माता राणी भटियाणी पैदल संघ गुरूवार को जटियो का तीसरा मौहल्ला, सन्त रविदासपुरा स्थित माता राणी भटियाणी माता मन्दिर से छठी बार बाड़मेर से जसोल दर्षन को रवाना हुआ।
व्यवस्थापक रायचन्द सोलंकी ने बताया कि संघ को जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संघ की रवानगी के वक्त माहौल आस्थामय हो गया। ढोल ढमाको व शहनाई की गूंज के साथ महिला पुरूष श्रद्धालु नाचते-गाते माजीसा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। इस अवसर पर फुलवारिया ने उपस्थित माता के भक्तों की आस्था को नमन करते हुए यात्रा कुषल मंगल की शुभकामनाओं के साथ- साथ बारिस के मौसम में पैदल संघ यात्रियों के बेहन्तर स्वास्थय लाभ हेतु चिकित्सा व्यवस्था के लिए 5100/- रूपये नकद सहयोग राषि भेन्ट की। भामाषाह शान्ती देवी पत्नि लीलाराम मोसलपुरिया परिवार द्वारा चार दिवसीय पैदल यात्रा के दौरान चाय, नाष्ता, भोजन की पूर्ण व्यवस्था की जायेगी। पेयजल की व्यवस्था नीलम वॉच कम्पनी सोनू भाई मोटवाणी, बनियान व्यवस्था हिंगोलसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत, साउण्ड की व्यवस्था धनाराम पुत्र विषनाराम सिघाड़ीया, पानी की टंकी व्यवस्था ओमप्रकाष पुत्र भाणाराम गोसाईवाल (मंगाणी) द्वारा की जायेगी। संघ 30 जुलाई चान्दणी सातम को जसोल पहुंचकर माजीसा के दर्षन लाभ लेगा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजुदेवी फुलवारिया, माजीसा के झाड़ दुर्गादेवी सोलंकी, महिला व्यवस्थापक शान्ती देवी मोसमपुरिया, लीलाराम मोसमपुरिया, ओमप्रकाष फुलवारिया दषरथ सोलंकी, प्रकाष सोलंकी, राजु सोलंकी, मुकेष मोसलपुरिया, जसराज सोलंकी, मुकेष खोखाल, पूर्णचन्द मौर्य, गिरधारी सिधाड़ीया, भीखाराम मेघवाल, सूरज कुमार मौर्य, ठाकुरदास सिघाड़ीया, मुकेष, लक्ष्मण कुडि़या, कानाराम मौर्य, घनष्याम गोसाई सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

पुजारी रायचन्द सोलंकी
(संघ व्यवस्थापक)
मों. 8094275807

error: Content is protected !!