खान परियोजना की शेष रही भूमि के खातेदारों को अन्तिम नोटिस मिलेंगे

bikaner samacharबीकानेर, 27 जुलाई 2017। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टे्रट सभागार में “रिसर्जेन्ट राजस्थान” के अन्तर्गत एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा बीठनोक व हाडला में लगाई जाने वाली खान परियोजनाओं हेतु भूमि अवाप्ति संबंधी प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि बीठनोक माईन व थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कुल भूमि आवश्यकता 3116.849 हैक्टेयर की है। इसमें से निजी भूमि के तहत 1175.870 हैक्टेयर, सरकारी भूमि 1238.402 हैक्टेयर, वन विभाग की भूमि 52.245 हैक्टेयर, सार्वजनिक उपयोग भूमि 281.898 हैक्टेयर, शेष रही निजी भूमि 45 हैक्टेयर तथा पंपिंग स्टेशन निर्माण हेतु 5.22 हैक्टेयर भूमि शामिल है। निजी भूमि के तहत अब तक 1128.94 हैक्टेयर भूमि का म्यूटेशन एनएलसी इंडिया लिमिटेड के नाम हो गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके तहत शेष रही भूमि के खातेदारों को अन्तिम नोटिस दिया जाए व इसके पश्चात्् नियमानुसार, न्यायालय में मामला रैफर किया जाए।

बैठक में बताया गया कि सरकारी व वन विभाग की भूमि हेतु आयुक्त उपनिवेशन, बीकानेर कार्यालय में म्यूटेशन संबंधी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में आगामी एक सप्ताह में कार्यवाही पूर्ण की जाए। सार्वजनिक उपयोग की भूमि के सम्बन्ध में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, प्रारम्भिक शिक्षा व जिला परिषद के अधिकारियों को स्मरण पत्र भिजवाए जाएं। शेष रही निजी भूमि हेतु संबंधित कृषकों से एनएलसी अधिकारी संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करें। पंपिग स्टेशन, हैड रेग्युलेटर व लिंक चैनल के सम्बन्ध में गुप्ता ने उपखण्ड अधिकारी कोलायत को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह में भूमि हेतु प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं।

बैठक में बताया गया कि हाडला माईन परियोजना हेतु कुल 1604.71 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी कोलायत को निर्देश दिए कि आगामी सोमवार को इस सम्बन्ध में सम्बन्धित पक्षों के साथ बैठक कर, आवश्यक कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन ब्रजेश कुमार चांदोलिया, उपखण्ड अधिकारी कोलायत जयसिंह मेघवाल, एनएलसीआईएल के डीजीएम तुरी सुंडी, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक आर के सेठिया, एनएलसीआईएल अधिशाषी अभियंता शिवकुमार धु्रव व प्रवीण कपूर, तहसीलदार कोलायत हनुमानसिंह देवल उपस्थित थे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!