कुलपति प्रो. छीपा ने नए भारत का संकल्प दिलाया

DSC_7441बीकानेर, 9 अगस्त। भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्ष गांठ पर बुधवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों को नए भारत का संकल्प दिलाया। सभी ने अपने-अपने हस्ताक्षरित संकल्प पत्र सौंपें। वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. छीपा ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में शुरू देशभक्तों के संघर्ष और जनचेतना से भारत छोड़ो आंदोलन से हमें अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली। हमें मन, वचन और कर्म से नए भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। वर्ष 2022 तक नए भारत के निर्माण का संकल्प लेकर एक स्वच्छ भारत और गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सम्प्रदाय, जातिवाद से मुक्त भारत बनाना है। अघिष्ठाता प्रो. एस.के. कश्यप ने प्रारम्भ में अगस्त क्रांति के महत्व को उजागर करते हुए संकल्प के महत्व पर प्रकाश डाला। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समन्वयक
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!