सवाई माधोपुर में श्रीमती भदेल ने किया ध्वजारोहण

15pro10सवाई माधोपुर 15 अगस्त। आजादी का पर्व स्वाधीनता दिवस मंगलवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिता भदेल ने ध्वजारोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का विधिवत आगाज किया। मुख्य अतिथि अनिता भदेल द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस बल, महिला पुलिस बल, एनसीसी, एसपीसी, स्काउट गाईड द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्षन किया गया तथा मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र कुमार लोढ़ा ने महामहिम राज्यपाल का संदेष पठन किया।
इस मौके पर अनिता भदेल ने कहा कि भारत लोकतंत्र के लिए उमंग, शांति व सहिष्णुता का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है। इसके पीछे त्याग और बलिदान है हमारे शहीदों, सैनानियों और आजादी के दीवानों का। उन्होंने कहा कि नोट बन्दी, जीएसटी या डिजिटल इंडिया की सफलता प्रत्येक नागरिक और सभी आर्थिक इकाईयों की सकारात्मक भागीदारी पर निर्भर है। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने भामाषाह योजना, कौषल प्रषिक्षण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति और राजस्थान उदय में आमजन की भागीदारी जैसी तमाम बातों का भी जिक्र किया।
71 प्रतिभाओं का किया सम्मान:- महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिता भदेल एवं जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 71 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने कलेक्टर आवास एवं कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दषरथ सिंह, सीईओं जिला परिषद आषीष गुप्ता, डीएफओं बीजू जोय, यूआईटी एवं नगर परिषद सभापति सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राए मौजूद रहे।

मंत्री भदेल ने किया शहीद भगत सिंह नौजवान रैली का जोरदार स्वागत

अजमेर 15 अगस्त 2017। 15 अगस्त को अजमेर में भगत सिंह नौजवान सभा की और से वाहन रैली निकाली गई रैली में शामिल सभी वाहन चालको को हेलमेट निःशुल्क दिया गया। करीब दो से ढाई हजार व्यक्ति रैली शामिल थे सभी को निःशुल्क हेलमेट दिये जाने का लक्ष्य है।
जशन ए आजादी की यह वाहन रैली दोपहर 3ः30 बजे कोटडा स्थित सिनेवल्र्ड सिनेमा घर से रवाना होकर मुख्य बाजारो से होती हुई विजय स्मारक पर पहुची जहां पर मंत्री भदेल ने सभी नौजवानो का जोरदार स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!