प्रतिबंधित थैली के उपयोग पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी

bikaner samacharबीकानेर, 20 अगस्त। नगर निगम के राजस्व अधिकारी जगमोहन हर्ष, मघा फाउंडेशन के लक्ष्ण मोदी एवं स्वच्छ भारत मिशन के राज्य संदर्भ व्यक्ति आनंद पारीक ने रविवार को कोटगेट सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथीन थैली का उपयोग नहीं करने के लिए सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की एवं प्रतिबंधित थैली के उपयोग पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इसके साथ ही मंडी की विभिन्न दुकानों में प्लास्टिक उपयोग नहीं करने संबंधी जागृति बैनर लगाए गए। हर्ष ने बताया कि भविष्य में प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करते पाए जाने पर व्यापारियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!