राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी बैठक मे सफाई व्यवस्था को लेकर हंगामा

IMG-20170825-WA0169फलसूण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड की राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की मासिक बैठक डॉक्टर जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता मे व भाजपा मण्डल अध्यक्ष ठाकुर गंगासिंह जोधा के मुख्य आतिथिय मे आयोजित की गई बैठक मे सोसायटी सदस्य हजारी कुमावत ने अस्पताल परिसर मे सफाई व्यवस्था नही होने का मुख्य मुदा रखा जिसपर सभी सदस्यो ने अस्पताल प्रभारी व सफाई व्यवस्था ठेकेदार को खरी खरी सुनवाई एवम् पांच दिवस मे सफाई व्यवस्था सुधारने की हिदायत भी दी गई बैठक मे मुख्यमंत्री राजश्री योजना व जननी सुरक्षा योजना मे बरती जा रही लापरवाही का मुदा भी बडे जोर शोर से रहा सोसायटी सदस्यो ने बताया की कई बार ग्रामीणो द्वारा शिकायते प्राप्त हो रही है की हमे समय पर न तो जन्म प्रमाण पत्र दिये जाते है और नही हमारे खातो मे सरकारी योजना के पैसे जिसपर सोसायटी सदस्यो ने चिकित्सा प्रभारी को समय समय पर सभी योजनावार मोनिटरिंग करने व राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओ का जनता को समय पर लाभ पहुचाने व प्रचार करने की बात कही बैठक मे सोसायटी सदस्य श्रवणसिंह जोधा ने अस्पताल परिसर के आगे हो रखे अतिक्रमण को हटाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यो ने एक मत से अतिक्रमण हटाने की बात कही सोसायटी सदस्य कुलदीपसिंह ने अस्पताल मे लगे संविदा कर्मचारियो के बारे मे पू्र्ण जानकारी मांगी जिसमे कई संविदा कर्मी कागजो मे ही चल रहे है जिस पर सोसायटी सदस्यो ने रोष प्रकट किया बैठक मे डॉक्टर जितेन्द्र यादव,गंगासिंह जी जोधा,हजारी कुमावत,कुलदीपसिंह जोधा,मदनसिंह जोधा,श्रवण सिंह,नाथूसिंह पारासर,अशोक शर्मा,अणदाराम पटेल,गणेश जैन,आईदानसिंह,बाबूसिंह, जगदीशसिंह गोगादेव,जेठमल,लूणकरण राठी,गिरधरसिंह,जसाराम गवारिया,नन्दकिशोर जी राठी सहित सभी सोसायटी सदस्यो सहित वरिष्ट जन उपस्थित रहे

error: Content is protected !!