एरिडीसा के बैनर तले चल रहे चरणबद्ध आन्दोलन को दिया समर्थन
बीकानेर, अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 11 अगस्त से चलाए जा रहे चरणबद्ध आन्दोंलन को जिला अस्पताल(सैटेलाइट) में कार्यरत सभी डाॅक्टर्स द्वारा अपना समर्थन देते हुए आज सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया गया इस दौरान आपातकालिन मरीजों को देखा गया। दो घंटे बाद ग्यारह बजे से सभी डाॅक्टर्स ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ओपीडी सेवाएँ दी। कार्य बहिष्कार के दौरान कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आन्दोलन के तीसरे चरण के दौरान दिनांक 29 अगस्त तक रोजाना दो घंटे का कार्य बहिष्कार सेवारत डाॅक्टर्स द्वारा किया जाएगा एवं आन्दोलन के चैथे चरण में प्रदेश भर में समस्त सेवारत चिकित्सक सामुहिक अवकाश पर जाकर सरकार के समक्ष विरोध जताएगें।
ये हैं आन्दोलन का प्रमुख कारणः-
सरकारी चिकित्सकों की सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएँ, ओर समय समय पर पदोन्नति आदि कई मुद्दों पर पूर्व सरकार ओर वर्तमान सरकार से समय समय पर वार्ता होने के बाद मांगों को मौखिक व लिखित रूप से मानने के पश्चात लागू नहीं होने से सेवारत चिकित्सक आन्दोलन की राह अपना रहे है।
इन डाॅक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कारः-
मेडिकल ओपीडी से डाॅ.सीएस थानवी, एनके दारा, रोहिताश, शैलेन्द्र माथुर, बीके तिवारी आई ओपीडी से डाॅ.घनश्याम तंवर, रेखा मोहता, गायनी ओपीडी से डाॅ. विजय लक्ष्मी व्यास, सविता परमार, साक्षी अग्रवाल, अनिता सिंह ओर्थो ओपीडी से डाॅ.पुरूषोत्तम शर्मा, डेण्टल ओपीडी से डाॅ.हिमांशु दाधीच, पैथोलाॅजी विभाग से डाॅक्टर वीके गांधी ओर रश्मी जैन, पीडीया ओपीडी से डाॅ. प्रवीण चतुर्वेदी, रघुवीन्द्र सिंह, सर्जरी से डाॅ. जसविन्द्र गिल, एवं सोनोलाॅजिस्ट डाॅक्टर अमित अरोड़ा।
– मोहन थानवी