धूमधाम से महाआरती व सांस्कृतिक संध्या मनायी

united ajmerआज दिनांक 26-8-17 को यूनाइटेड अजमेर द्वारा आयोजित पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव के दूसरे दिन ख़ूब धूमधाम से महाआरती व सांस्कृतिक संध्या मनायी गई ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला जी , विशिष्ठ अतिथि लायन अतुल पाटनी जी और यजमान नोर्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्प्लॉईज़ यूनियन के मंडल अध्यक्ष श्री मोहन चेलानी थे ।
आयोजन समिति के संयोजक संजय टाँक ने जानकारी देते हुए बताया कि सायंक़ालीन आरती के पश्चात पुष्कर से आए कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी । राजस्थानी गीतों पर उन के साथ दर्शक भी झूम उठे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फ़ायर डान्स रहा ।
अजमेरवासियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया ।
अंत में चावला जी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे समय माँग बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ सनातनी परम्पराओं का निर्वहन किया जाना चाहिए । उन्होंने यूनाइटेड अजमेर की टीम को साधुवाद दिया कि उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को अपना लक्ष्य बनाया । अपने उदबोधन में उन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की व इसे एक अनुकरणीय पहल बताया ।
अंत में यूनाइटेड अजमेर परिवार की ओर से अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

error: Content is protected !!