जयपुर। चीन के सस्ते उत्पादों से पूरी दुनिया घबराई हुई है, लेकिन राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट्स की वहां मांग बढ़ रही है।
हैंडीक्राफ्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए चीन अब राजस्थान का हैंडीक्राफ्ट्स आयात कर रहा है। जयपुर के एक व्यवसायी नवनीत झालानी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके एक व्यावसायिक सहयोगी ने वहां रिटेल स्टोर्स की चैन खोली है। झालानी ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए इंडियन हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट फेयर 2012 में अपने उत्पाद लेकर आए हुए हैं।