खुफिया एजेंसियां आशंकित, हो सकते हैं धमाके

भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के रिहायसी क्षेत्रों में नवम्बर से जनवरी तक बड़े धमाके हो सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट दी है कि सीमा से सटे पाकिस्तानी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा की व्यापक तैयारियां चल रही है, ऐसे में पुलिस को हर समय चौकस रहने की जरूरत है। ऐसे में जयपुर स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बरतने के निर्देश मिले है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा और राज्य इंटेलिजेंस महानिदेशक दलपत सिंह दिनकर ने इस बारे में पत्र लिखने के साथ ही पुलिस अधीक्षकों से टेलिफोन पर भी आवश्यक निर्देश दिए है। पाकिस्तान सीमा से सटे राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर और गंगानगर जिलों में विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए है।

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक नवम्बर माह में दशहरे और दीपावली जैसे त्योंहार होने के कारण हमलों की आशंका अधिक है। खुफिया एजेंसी ने पाक सीमा से सटे इलाकों में होने वाली घुसपैठ पर भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि गंगानगर,बाड़मेर,जैसलमेर में पाकिस्तानी सीमा से नियमित रूप से घुसैपठ होती रहती है।

error: Content is protected !!