एनएचएम अनुबंध कार्मिकों के सामूहिक अवकाश को सरकार ने किया निषिद्ध

bikaner samacharबीकानेर 4/9/17 । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अनुबंध पर कार्यरत प्रबंधकीय संवर्ग कार्मिकों द्वारा मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर जाने को लेकर स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2013 में शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में से प्रबंधकीय संवर्ग की भर्ती को निरस्त करने के विरोध में राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय कर्मचारी महासंघ की ओर से सामूहिक अवकाश का आह्वान किया गया है। प्रत्युत्तर में सोमवार को ही स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर द्वारा इसे निषिद्ध मानते हुए 16 जिलों के सीएमएचओ को इस आशय का पत्र भेजा गया हैं जिसमे स्पष्ट किया है कि नियमितीकरण/स्थाईकरण एवं मानदेय अभीवृद्धि आदि मांगों को आधार बनाकर संविदाकर्मियों द्वारा हड़ताल/सामूहिक अवकाश पर जाना सर्वथा अनुचित है। बिना अनुमति के उक्त गतिविधियों में लिप्त होने वाले कार्मिकों को चिन्हित कर नियमानुसार अनुबंध समाप्ति की कार्यवाही करने तक के निर्देश जारी किए गए हैं। एनएचएम संविदाकर्मियों द्वारा मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदया को ज्ञापन देने की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दी गई है। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि सभी नियंत्रण अधिकारीयों को तत्काल निर्देश प्रसारित किए गए हैं कि यदि कोई कार्मिक अवकाश पर रहता है तो उससे व्यक्तिगत प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लिया जाए अन्यथा उसे स्वैच्छिक अनुपस्थित माना जावे साथ ही राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना में कार्यवाही की जाए।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!