गहलोत ने चौधरी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया

जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने गुरूवार को झुंझुनू में पूर्व मंत्राी एवं प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्वांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्राी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया। उन्होंने कहा कि चौधरी 7 बार मंडावा विधानसभा से विधायक चुने गए जो अपने आप में उनकी मिलनसारिता को दर्शाता है। स्वर्गीय चौधरी की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की गई। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गॉर्ड आफ ऑनर दिया गया।
मुख्यमंत्राी राजकीय वायुयान से झुंझुनंू हवाई पट्टी पंहुचने के बाद सीधे ही विधार्थी भवन गए और वहां स्वर्गीय चौधरी को नमन करने के बाद पुष्पचक्र अर्पित किया तथा उनकी अंत्येष्टि एवं शवयात्रा में भी भाग लिया। स्वर्गीय चौधरी की अंत्येष्टि विधार्थी भवन परिसर में ही अपरान्ह चार बजे की गई। उनकी चिता को मुखाग्नि उनकी लडकी एवं मंडावा विधायक सुश्री रीटा चौधरी ने दी। नवलगढ़ के पूर्व विधायक श्री भंवर सिंह शेखावत एवं विधायक सुश्री रीटा चौधरी ने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया।
श्रदांजली देने वाले: स्वर्गीय रामनारायण चौधरी को केंद्रीय जनजाति विकास मामलात राज्य मंत्राी श्री महादेव सिंह खण्डेला, राज्य सभा सदस्य श्री अश्क अली टांक, राजस्व मंत्राी श्री हेमाराम चौधरी, उद्योग व आबकारी मंत्राी श्री राजेन्द्र पारीक, आपदा प्रबंधन व सैनिक कल्याण राज्यमंत्राी श्री बृजेन्द्र सिंह ओला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्राी डॉ. राजकुमार शर्मा, राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष श्री परसराम मोरदिया, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमेन श्री लियाकत अली, राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री बी.डी.कल्ला, जिला प्रमुख डॉ. हनुमान प्रसाद, उपजिला प्रमुख श्री विधाधर गिल, पूर्व जिला प्रमुख श्री मदनसिंह गिल, पूर्व उपजिला प्रमुख एवं स्व. रामनारायण चौधरी के लड़के श्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक श्री नवरंग सिंह, श्री भोलाराम सैनी, लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, झुंझुनू नगर परिषद सभापति श्री खालिद हुसैन, मंडावा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सज्जन मिश्रा, चिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सैनी, खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान श्री बजरंग सिंह चारावास आदि ने पुष्प चढ़ाकर श्रृदांजली अर्पित की। इस अवसर पर परिजनों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!