सुंडा में बिजली की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

IMG-20170906-WA0164फ़िरोज़ खान
बारां 6 सितंबर । किशनगंज ब्लॉक के सुंडा चैनपुरा गांव में आज भी बिजली नही पहुंची है । जाग्रत महिला संग़ठन व संकल्प संस्था के नेतृत्व में सुंडा व लक्ष्मीपुरा तथा गणेशपुरा के महिला व पुरषों ने बिजली समस्या को लेकर जयपुर विधुत वितरण निगम के सहायक अभियंता दिनेश कुमार मीणा को ज्ञापन दिया । ज्ञापन मांग की है कि सुंडा चैनपुरा में करीब 60-70 परिवार निवास करते है । पुर्व में यह लोग बंधुआ मजदूर थे । मगर जिला प्रशासन के सहयोग से इनको मुक्त करवाया गया था । और इनको सुविधाएं भी दी गयी थी । मगर इस गांव में आज भी बिजली नही है । यह लोग चिमनी के उजाले में ही जीवन यापन कर रहे है । गांव के लोगो ने यह मुद्दा कई बार उठाया मगर उसके बाद इनको बिजली नसीब नही हुई । सहायक अभियंता ने इनको आश्वासन दिया है कि इस गांव को दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत बिजली मुहैया करवाई जावेगी । वही लक्ष्मीपुरा के 21 लोगो के मार्च 2017 से बिजली कनेक्शन कटे हुए है उसके बाद भी इनके पास लगातार बिजली के बिल आ रहे है ।इसी तरह बद्रीलाल ने बताया कि मेरा 4 साल से कनेक्शन कटा हुआ है उसके बाद भी बिल आ रहा है । इसी तरह 10 लोग गणेशपुरा के जिनके भी कनेक्शन कटे हुए उसके बाद भी लगातार बिल आने के कारण यह लोग परेशान है । इसको लेकर आज लोगो ने सहायक अभियंता को अवगत करवाकर समाधान की मांग रखी है । ज्ञापन देने वालो में ग्यारसी बाई, गजराज मेहता, रामस्वरूप सहरिया, कग्गो सहरिया, राजेन्द्र, हरिओम, मदन, सहित आदि लोग थे ।

error: Content is protected !!