जानवरों को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलटा ट्रोला

लगातार हो रही हैं जानवरों को बचाने के चक्कर में घटनाएं टोल प्रशासन का नहीं है ध्यान

IMG-20170907-WA0196फ़िरोज़ खान
बारां 7 सितंबर । देवरी कस्बे के शाहाबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास बुधबार देररात करीब 10:00 बजे जानवरों को बचाने के चक्कर में एक ट्रोला असंतुलित होकर पलट गया हांलाकि ड्राइवर खलासी दोनों को कोई चोट नहीं आई ट्रोला लेकिन सड़क किनारे के खेत की चार दिवारी टूट गई और एक किसान का फसल नुकसान हो गया चालक राजू ने बताया कि ट्रोला कानपुर से गुजरात की तरफ रात करीब 10:00 बजे जा रहा था हाईवे पर अचानक दौड़कर जानवरों के आने के कारण ट्रोला चालक ने अपना संतुलन खो दिया और वह सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया जिससे खेत की चारदीवारी टूटकर ट्रोला खेत मे जा गिरा चालक व उसमें सवार खलासी सही सलामत हैं किसी को कोई छोटे नहीं आई हैं

हाईवे पर बार-बार हो रही है घटनाएं , मुड़ियर टोल प्लाजा के कर्मचारियों का नहीं है ध्यान –

हाइवे पर मबेशियो को बचाने के चक्कर मे यह करीब बीते एक माह में तीसरी घटना है जिसमे मबेशियो को बचाने के चक्कर मे निकटवर्ती पाजनटोरी गांव के पास करीब12 घंटे तक हाइवे वन वे बना रहा ,दूसरी घटना में पाजनटोरी स्कूल की चारदीबारी छतिग्रस्त हुई अब यह लगातार तीसरी घटना है जो देवरी के निकट पेट्रोल पंप और बालिका छात्रावास के बीच हुई है इसके बाद भी हाइवे प्रशाशन को कोई बड़ी घटना का इंतजार है इन हादसों से हाइवे प्रसाशन सबब नही ले पा रहा है

दिन रात सड़क पर गौशाला बनाकर घंटो तक लगा रहता है मवेशियों का जमावड़ा-
क्षेत्र के कुल्लू नदी पर स्थित पुल , पाजनटोरी गांव के हाईवे व कस्बाथाना बाईपास पर हमेशा कई मवेशियों का जमावड़ा रात दिन लगा रहता है हाईवे प्रशासन इन आवारा मवेशियों को सड़क से हटाना हटाने में नाकामयाब साबित हो रहा है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ।

error: Content is protected !!