श्रीमाली ने किया विरोध

bikaner samacharबीकानेर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जनसंघ के पदाधिकारी रहे सोमदत्त श्रीमाली ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री युनूस खान से मिलकर एलीवेटेड रोड का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड से बीकानेर का विकास न होकर विनाश होगा। इस रोड के बनने से कई लोगों के घरों के चूल्हें नहीं जलेंगे और बाजार नष्ट हो जाएगा।
इस वजह से बाइपास बनाना ही मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने मंत्री से कहा कि जनसंघ की भावना है कि आम आदमी को किसी प्रकार का नुकसान न हो, आम जन की समस्याओं का समाधान हो और सभा को रोजगार मिले। श्रीमाली ने मंत्री से कहा कि एलीवेटेड रोड नहीं बनाकर बाइपास ही मुख्य मुद्दा है। यह मेरी बात सरकार तक पहुंचा दें। श्रीमाली ने दो टूक भाषा मे कहा ये सरकार की राजनीतिक मजबूरी हो सकती है पर इसके लिए भाजपा अपने अंत्योदय के नारे को न भूले। जिसमें सभी के हितों और जीविकोपार्जन की बात की जाती है। उन्होंने कहा कि मेरी भावना के बाद भी सरकार एलिवेटेड रोड़ बनाती हैं तो फिर कोई बात नहीं। उल्लेखनीय है कि श्रीमाली भाजपा के पदाधिकारी के साथ-साथ बीकानेर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के कई सालों तक अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया था।
– जयनारायण बिस्सा

error: Content is protected !!