बीकानेर,10 सितम्बर 2017। संसदीय सचिव डाॅ विश्वनाथ मेघवाल ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान को उनके बीकानेर प्रवास के दौरान रविवार को सर्किट हाउस में खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के पुनःनिर्माण के लिए अनुशंषा की है।
डाॅ मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से खारवाली वाया छत्तरगढ सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में इस मार्ग पर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं और आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंनेे इस मार्ग की सड़कों के पुनर्निमाण की आवश्यकता जताई है।
— मोहन थानवी