बीकानेर, 11 सितम्बर। परिवहन विभाग द्वारा आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद््देश्य से सोमवार को नत्थूसर गेट से एमएम ग्राउंड तक सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली में आदर्श विद्या मंदिर, रघुनाथसर कुआं एवं राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नारे लिखे पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से यातायात नियमों की अनुपालना का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों की शत-प्रतिशत अनुपालना करें। दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अनिवार्य रूप से बांधे। उन्होंने कहा कि आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रैली में करणी सिंह राठौड़, रामकुमार पुरोहित, सुरेन्द्र कुमार, संजय पुरोहित सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, आमजन शामिल हुए।
‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला’ मंगलवार को
परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा वृृहद्् जनजागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला’ आयोजित की जाएगी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इसके तहत प्रातः 9.30 बजे तुलसी सर्किल से छात्र एवं वाहन रैली निकलेगी। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए रवीन्द्र रंगमंच पहुंचेगी। जहां प्रातः 10.30 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी। इसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल एवं अतिविशिष्टि अतिथि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी व बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम महापौर नारायण चौपड़ा व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका शिरकत करेंगे। कार्यशाला के तहत सड़क सुरक्षा, बाल वाहिनी, आफ्टर रोड एक्सीडेंट, ब्लैक हॉल एवं रोड इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे व पारितोषिक वितरण होगा। इस दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञ सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देंगे।
इन मार्गों से निकलेगी रैली
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली तुलसी सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल होते हुए रवीन्द्र रंगमंच पहुंचेगी। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड कैडेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे।
– मोहन थानवी