महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाएं

20170912_112530-1बीकानेर, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाते हुए, दोषियों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र द्वारा संवेदनशीलता व सजगता से कार्यवाही कर, पीड़ित महिलाओं को राहत पहुंचाई जाए। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मेघारतन ने बताया कि सितम्बर माह में अब तक केन्द्र के समक्ष 11 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, इनमें से 2 प्रकरणों को राजीनामे के द्वारा निस्तारित किया गया तथा 9 प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं।

इस अवसर पर महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की मंजू नांगल, विजयलक्ष्मी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

—–

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति तथा पैरोल समिति की बैठकें आयोजित

बीकानेर, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय पैरोल समिति की बैठकें आयोजित की गईं।

बैठक में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत सहायता राशि स्वीकृति हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर, 6 प्रकरणों में कुल 3 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार पैरोल समिति के समक्ष प्राप्त 26 प्रकरणों में से 6 प्रकरणों में पैरोल स्वीकृत की गई, 8 प्रकरण अस्वीकृत व 12 प्रकरण पेंडिंग रखे गए।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। पीड़ितों को नियमानुसार सहायता राशि समय पर दी जानी सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि माह अगस्त तक अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार उत्पीड़न अधिनियम के तहत 130 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 66 मामलों में चालान, 46 पर एफआर व 18 प्रकरण पेंडिंग हैं। अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न अधिनियम के तहत 4 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 1 प्रकरण पर एफआर लगाई गई व 3 प्रकरण पेंडिंग हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि वर्ष 2017-18 में अब तक अनुसूचित जाति के 16 पुरूषों व 14 स्ति्रयों को विभिन्न मामलों के तहत कुल 21 लाख 99 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, जेल अधीक्षक भैंरू सिंह, आरपीएस प्रताप सिंह, बालिकागृह अधीक्षक किशनाराम लोल, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मेघारतन, एपीपी कमलजीत सिंह, रमेश तनेजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

—–

मेडिसिन विभाग के छह चिकित्सकों का डी.एम. कोर्स हेतु चयन

बीकानेर 12 सितम्बर। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से सम्बद्ध पी.बी.एम. चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के छह चिकित्सकों का देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में डी.एम. कोर्स के उच्च अध्ययन हेतु चयन हुआ है।

महाविद्यालय प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने बतलाया कि डॉ. विनायक का कार्डियोलोजी, मुम्बई, डॉ. चित्रेश का कार्डियोलोजी, एसएमएस जयपुर, डॉ. अंकित नेहरा का गैस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, इन्दौर, डॉ. मुकेश का ऑनकोलोजी, अहमदाबाद, डॉ. शिवानी का एन्डोक्रांईनोलोजी तथा डॉ. शरीफ का न्यूरोलोजी श्रीनगर, जम्मू व कश्मीर में उच्च अध्ययन हेतु चयन हुआ है।

—–

जोड़बीड़ आवासीय योजना के भूखंडाें का आवंटन 14 सितम्बर को

बीकानेर, 12 सितम्बर। नगर विकास न्यास की जोड़बीड़ आवासीय योजना के 500 भूखंडाें का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 14 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे रवीन्द्र रंगमंच पर किया जायेगा। यह जानकारी न्यास सचिव आर के जायसवाल ने दी।

—–

स्वामी सदानन्द महाराज 14 सितम्बर को बीकानेर आएंगे

बीकानेर, 12 सितम्बर। सफाई कर्मचारियों हेतु राष्ट्रीय आयोग के सदस्य स्वामी सदानन्द महाराज 14 सितम्बर को दोपहर 1.40 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे दोपहर 3 बजे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की बैठक लेंगे व रात्रि 10 बजे सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास सम्बन्धी जागरूकता शिविर में भाग लेंगे। वे 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग द्वारा सरदारशहर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!