आधार से खत्म होगा भ्रष्टाचार: पीएम

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि आधार कार्ड आम आदमी के साथ उन करोड़ों लोगों को खास फायदा होगा जो आज भी गरीबी, बेरोजगारी और बीमारी से परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि आमजन के पास आधार कार्ड नहीं होने से सरकारी योजनाओं का फायदा लेने तथा अपना कारोबार करने में दिक्कत होती है। आधार कार्ड मिलने से उनकी यह दिक्कत दूर होगी और भ्रष्टाचार खत्म होगा।

डॉ. सिंह शनिवार को जयपुर की दूदू तहसील में आधार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आधार समर्थित सेवा प्रदायगी कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोघित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, आधार हमारी प्रमुख परियोजना है। इससे प्रत्येक भारतवासी को एक विशिष्ट पहचान नंबर दिया जाएगा। यह पूरी दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी परियोजना है और दुनिया के दूसरे देश हमारी इस परियोजना को देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यूपीए सरकार ने हमेशा आम आदमी की भलाई और खुशहाली के लिए काम किया है। हमारी यह कोशिश रही है कि गरीब भाई-बहनों को तरक्की के समान अवसर मिलें। इसी उद्देश्य से यूपीए सरकार ने आधार परियोजना को शुरू किया है।

error: Content is protected !!