राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाजपा से नाराज होकर अलग दल बनाने की अटकलों को विराम देते हुए पार्टी और वसुंधरा दोनों ने ऐसी खबरों को निराधार बताया है। एक अंग्रेजी दैनिक में छपी रिपोर्ट को गलत बताते हुए पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि वसुंधरा की किसी से कोई नाराजगी नहीं है। वहीं वसुंधरा ने भी इस खबर को कांग्रेस और कुछ स्वार्थी लोगों का राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
वसुंधरा ने कहा कि पार्टी के साथ मेरे और मेरे परिवार के रिश्तों पर मुझे कोई स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता नहीं है। ये तो कांग्रेस और कुछ स्वार्थी लोगों का राजनीतिक षड्यंत्र है जो मेरे खिलाफ मीडिया में भ्रामक और आधारहीन खबरें छपवाकर मेरी छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। राजस्थान की जनता का प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है। इसलिए ऐसी खबरों से मैं विचलित होने वाली नहीं हूं और न ही ऐसी खबरों से भाजपा जैसी मजबूत पार्टी टूटने वाली है।