-विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मान
बाड़मेर
भारत विकास परिषद् बाड़मेर एवं भारत विकास परिषद वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में भारत को जानो प्रतियोगिता 2017 का द्वितीय चरण प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन राबाउमावि माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में शाखाध्यक्ष ओमप्रकाष मूथा के मुख्य आतिथ्य, वीर दुर्गादास राठौड़ शाखाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण जोषी की अध्यक्षता, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी भारत को जानो धनराज व्यास, के विषिष्ट आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ।
भारत विकास परिषद् वीर दुर्गादास राठौड़ सचिव किषनाराम पंचारिया ने बताया कि शाखा की तरफ से विद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय आये सीनियर वर्ग के नौ विद्यालय जूनियर वर्ग के आठ विद्यालयों के बीच भारत को जानो प्रतियोगिता 2017 का द्वितीय चरण प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सीनियर वर्ग में सिद्धार्थ गुरूुल उमावि बाड़मेर राणमल सोनीव कुमेरदान की टीम प्रथम, ग्लोब एकेडमी मावि बाड़मेर के जगमालसिह व मोहनसिह के साथ संयुक्त रूप से संस्कार एकेडमी उमावि बाड़मेर सवाईसिह पंवार व निरमा कुमावत द्वितीय स्थान पर रहे। टेगोर पब्लिक मावि बाड़मेर की कल्पना व गायत्री तीसरे स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग में वीद दुर्गादास राठौड़ शाखा के जसनाथ एकेडमी मावि बाड़मेर के जय कुमार व विक्रम सोलंकी प्रथम स्थान, तरूण विद्या मन्दिर उमावि बाड़मेर के लक्ष्यपाल गर्ग व गोविन्द कुमार द्वितीय स्थान तथा ग्लोब एकेडमी मावि े नरेन्द्रसिह व भवानीदान तृतीय स्थान पर है। एवं मुख्य शाखा के प्रथम स्थान पर रमेष कुवर, मीना कुवर एवं द्वितीय स्थान दीपक कुमार, यषवंत जागिड़, बजरग रहे।।
मुख्य शाखा सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान पर गणेष विद्या मन्दिर की सवाईसिंह व भीखी, द्वितीय स्थान पर अपेक्स उच्च माध्यमिक विद्यालय के मनोहरसिह, नरेष, महेष विद्या मन्दिर के अजय व गायत्री रहे।
अतिथियों ने विजेता बालक-बालिकाओं को प्रषस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। शाखा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा की टीम सीनियर वर्ग में सिद्धार्थ गुरूकुल उमावि बाड़मेर के राणमल सोनी व कुमेरदान तथा जूनियर वर्ग में जसनाथ एकेडमी मावि बाड़मेर के जय कुमार व विक्रम सोलंकी की टीम प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता जो 1 अक्टूबर 2017 को बाड़मेर में माहेष्वरी भवन मे आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के संचालन में प्रष्नकर्ता गोरधनराम प्रजापत, स्कोरर वित सचिव सांवलाराम शर्मा उपाध्यक्ष दिनेष सिघवी, लखदान, राजेन्द्र जोषी व प्रकाष शर्मा रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रान्तीय अध्यक्ष रामकुमार जोषी, विषिष्ट अतिथि मुख्य शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाष मुथा, वीरदुर्गादास राठौड़ शाखा अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीनारायण जोषी, प्रकल्प प्रमुख धनराज जोषी, सतपाल सोनी के आतिथ्य, में सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन किषोर कुमार शर्मा ने किया।