भीम-देवगढ़ में शराबबंदी अभियान चरम पर

चार पंचायतों की महापंचायत आयोजित
शराब पीकर उत्पात किया तो लगेगा 5 लाख का जुर्माना
सामाजिक कार्यक्रम व त्योहारों शराब प्रचलन पर रोक
सरकारी शराब ठेके के किसी ने जमीन दी तो पांच लाख का जुर्माना
शराब बंदी अभियान में मतदान हाँ व ना के लिए होगी पढ़ाई

IMG_20170924_165056_307राजसमंद जिले के भीम-देवगढ़ क्षेत्र में शराबबंदी अभियान को लेकर कई पंचायतों में आंदोलन तेज गति से चल रहा है। इसी दौरान भीम क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत बाघाना, बरजाल, खिमाखेडा व छापली के 72 गाँवो के लोग लामबंद होते नजर आ रहे हैं और इस को लेकर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर भैरुगुडा में महापंचायत का रावजी लाखन सिंह की अध्यक्षता एवं रावत राजपूत संदेश संपादक भगवान सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य , पंचायत समिति सदस्य अनंदा कँवर , पूर्व सरपंच अजा देवी, बरजाल सरपंच जवान सिंह, बागाना सरपंच मेघाराम, ब्रह्माकुमारीज संघ के शिव सिंह चुण्डावत, देवेन्द भाई , अणुव्रत आंदोलन के महेंद्र कर्नावट , माधु सिंह , गिरधारी सिंह, जसवंत सिंह मण्डावर के सानिध्य में आयोजित की गई और शराब को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हुए ।महापंचायत में कई निर्णय आम सहमति से लिए गए चारो पंचायते मिलकर एक संगठित होकर शराब बन्दी आंदोलन को सफल बनाएंगे। शराब बन्दी आंदोलन में चारो पंचायत के सर्व समाज के कोई भी व्यक्ति जमीन व दुकान किराया पर नही देगा।नियम का पालन न करने पर 5 लाख का जुर्माना देना पड़ेगा। शराबबंदी आंदोलन में कोई जमीन किराए पर दे तो 5 लाख का जुर्माना किया जाएगा। गांव में शराब पीकर शांति भंग जाने पर भी पांच लाख का जुरमाना देना होगा। इस तरह पूरे गांव में शराबबंदी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अनपढ़ महिलाओं को शराबबंदी आंदोलन से जुड़ने के लिए हां और ना पढ़ना और लिखना और समझना बताया जा रहा है ।प्रत्येक गांव और मजरे के संगठन को सक्रिय रूप से काम करने के लिए पांच महिला व पांच पुरुषों का संगठन बनाकर विभिन्न समाजों रावत राजपूत ,जैन, भाट, नाइ, कुम्हार, कालबेलिया, सुथार, लोहार, हरिजन लोगों का एक साथ सहयोग मिल रहा है ।ग्राम में सामाजिक समारोह सूर्य पूजन संस्कार, मायरा ,दीपावली, होली शराब नहीं पीने और नहीं पिलाने का भी संकल्प लिया गया ।प्रत्येक माह को चारों ग्राम पंचायत बाघाना, बरजाल, छापली , खीमाखेडा की संयुक्त बैठक आयोजित होती रहेगी और शराबबंदी पर समीक्षा करेगी। इस अवसर पर हालुजी स्मृति संस्थान अध्यक्ष माधु सिंह, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मंडावर, पूर्व उपसरपंच मोटसिंह, पूर्व सरपंच नैना सिंह, चतर लाल भाट , भगवती सालवी, पुखराज भाट लक्ष्मण सिंह खोखावत, डाली देवी, चंदन सिंह खोखावत, पूनम सिंह ,पूर्व जिपस गोविंद सिंह चौहान ,पूर्व प्रधान नाहरसिंह, राधा देवी, नाथू नाथ ,भंवर सिंह, गंगासिंह , नर्बदा देवी, छगन लाल, प्रेम सिंह सोमेश्वर आदि मौजूद थे। संचालन शराब बंदी आंदोलन के गिरधारी सिंह बरजाल ने किया।

मण्डावर में मतदान का इंतजार

शराबबंदी को लेकर भीम क्षेत्र के मण्डावर ग्राम पंचायत में शराबबंदी को लेकर अंतिम मतदान को मतदान की तिथि घोषित होने का इंतजार है। मण्डावर सरपंच प्यारी रावत के नेतृत्व में शराब बंदी अभियान मार्च माह से चल रहा है।

error: Content is protected !!