मोदी जी की ‘‘मन की बात’’ को जन-जन तक पहुंचाया

1 (1)अजमेर 24 सितम्बर। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘‘मन की बात’’ का प्रसारण आकाशवाणी व दूरदर्शन पर प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश के नेतृत्व द्वारा यह निर्देश दिये गये कि देशभर में बूथ स्तर पर इस प्रसारण को जनता को सुनवाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी गयी है। इसी के तहत अजमेर शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वार्ड संख्या 23 के बूथ संख्या 33 में ‘‘मन की बात’’ सुनाने की व्यवस्था की गयी। इसके साथ साथ अजमेर के विभिन्न बूथ स्तर पर स्थानीय पार्षद, विस्तारकों, बूथ अध्यक्षों, उस क्षेत्र में रहने वाले मण्डल, जिला व पूर्व के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चौपालों, चाय की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों, कार्यकर्ताओं के अपने अपने घरों, चौराहो पर जनता को हमारे देश के प्रधानमंत्री की ‘‘मन की बात’’ को जन-जन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कही बातों को जनता से रूबरू कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रेडियो और दूरदर्शन द्वारा कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वच्छता अभियान, देश में पर्यटन और खादी उद्योग पर अपनी बात जोरदार ढंग से रखी। उन्होंने लोगों का स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और खादी को जुड़ने के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों से आग्रह किया है कि वह विदेश में घूमने जाएं लेकिन अगर देश में पहले घूमें तो ठीक होगा। देश में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां के बारे में लोग बिल्कुल नहीं जानते हैं, ऐसा करने से उनका व्यक्तित्व विकास भी होगा।
संयोजक धर्मेश जैन ने बताया कि ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिये जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव के निर्देशन पर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व महामंत्री तुलसी सोनी और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी व आर्य मण्डल में पूर्व विधायक हरीश झामनानी, मंत्री अमृत नहारिया, मण्डल अध्यक्ष मुकेश खंींची व गोविन्द राज, आदर्श मण्डल में पूर्व सांसद रासासिंह रावत, उपाध्यक्ष घीसू गढवाल, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा व श्यामबाबू वर्मा, झलकारी बाई मण्डल पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा, शहर मंत्री राजेश घाटे, मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा व विशाल वर्मा, दाहरसेन मण्डल की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, सीताराम शर्मा व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी, पृथ्वीराज मण्डल के लिये जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी, सुरेश चारभुजा व मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, बजरंग मण्डल के लिये जिला महामंत्री रमेश सोनी, उपाध्यक्ष विकास सोनगरा व मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा ‘‘मन की बात’’ को शहरवासियों को सुनाने के लिये व्यवस्था की जिम्मेदारी दी।
वार्ड संख्या 23 में हुआ अनुठा प्रयोग
अजमेर में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वार्ड संख्या 23 के बूथ संख्या 33 पर लोगों को ‘‘मन की बात’’ सुनाने के लिये बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी।
इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी की बातों को ध्यान में रखते हुए कचरा न फैलाने की बात को समझना चाहिए। यदि हम कचरा नहीं फैलायें तो हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बनेगा।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अपने जीवन में सकारात्मक बातों को ही अपनाये जिससे समाज में भी सकारात्मक विचार आये। एक नरेन्द्र विवेकानन्द थे और दूसरे नरेन्द्र हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। उन्होने बताया कि जिस प्रकार नरेन्द्र स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि “उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये” उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी है। जो भारत को विश्व गुरू बनाने में पुरे देश की जनता को साथ लेकर कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, देवकरण फुलवारी, हुकुम सिंह वर्मा, रणजीत चौधरी, भंवर माली, गोपाल नागी, मोतीलाल सामरिया, रामदयाल शर्मा, सुधीर शर्मा, प्रदीप गुप्ता, योगेन्द्र भटनागर, महेश माहेश्वरी, सत्यनारायण साहू, गोर्धन चांवला, गोपाल शर्मा, मोहन सतवानी, अविनाश शर्मा, श्रीमती संतोष माहेश्वरी, श्रीमती रश्मि, श्रीमती सुरजीत कौर, प्रदीप सेन, सुन्दर लखवानी, प्रवीण कुलश्रेष्ठ, संजय टांक, रामपाल टांक, प्रदीप वर्मा आदि कार्यकर्ता एवं शहरवासी मौजूद थे।
अजमेर के दोनों विधानसभा क्षेत्रो में मण्डल के पदाधिकारियों व पार्षदों को 5-5 बूथ का प्रभारी बनाया गया है। बूथ अध्यक्ष व विस्तारकों को साथ लेकर अपने अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने स्वयं के मकान, क्षेत्र की मुख्य दुकानों व चौपालों पर लोगों को मन की बात सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जिनमें मुख्य रूप से ओम धर्मावत, प्रकाश खेतावत, विनोद साधवानी, लालीदेवी डेंडवाल, राकेश आर्य, प्रेम सिंगाडिया, गोविन्द राज, निम्बाराम गुर्जर, ओमप्रकाश बाकोलिया, रमेश मारू, चरणसिंह लबाना, भगवान सिंह राजोरिया, सुखदेव गुर्जर, सतीश कलवानी, काजल जेठवानी, मोहन मोटवानी, मुकेश कुमार खींची, एच.एम. वर्मा, रविन्द्र सिंह जादोन, सोहन शर्मा, श्याम बाबू वर्मा, प्रकाश नोगिया, मोईन खान, आनंद चौधरी, मधुलता रावत, परमेश्वर गुर्जर, अमरचन्द दग्दी, ओम गोढवाल, प्रभा शर्मा, हितेश ढाबरिया, मदन कछावा, वीरेन्द्र दीक्षित, प्रमोद लावास, पंकज पटेल, गौरव उपाध्याय, गंगा सिंह, दिनेश भामोरिया, शैलेन्द्र महावर, राजेश गढ़वाल, कृष्ण सोनी, रेवती प्रसाद, विशाल वर्मा, सुन्दर टांक, सुरेन्द्र धवन, पवन बैरवा, बीना टांक, बलराज कच्छावा, सी.पी. शर्मा, चरणदीप सिंह, सुनील त्यागी, दीपू (प्रवीण), संतोष मौर्य आदि शामिल थे।

धर्मेश जैन
पूर्व अध्यक्ष नगर सुधान न्यास
मो. 9414227510

error: Content is protected !!