खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

Barmer_Sports_Amin_रामसर पंचायत समिति के द्वितीय समिति स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को राउप्रावि अभे का पार में पूर्व मंत्री अमीन खान एवं जिलाप्रमुख प्रियंका मेगवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ |
समारोह को संबोधित करते हुए अमीन खान ने कहा कि खेल बालको को अनुशासन और संस्कार सिखाते है | खेल बाालक के मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक हैं |
मेगवाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह इलाका पढाई में पिछड़ा हुआ है |उन्होने विधालयो में नांमाकन बढानेऔर परिवेश में स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया |
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध़्य फतेहखान, प्रधान मेहरा समेजा, बीईईओ पन्नाराम चौधरी, जुझारसिह राठौड, आरपी अरूण कुमार, काजीखान, रहमान खान नोहडी, जमाल खान, हरीश सेजू, अभे का पार सरपंच राजी, पीराराम, इब्राहिम खान, बतौर विशिष्ट अतिथि रहें |
प्रतियोगिता का समापन प्रतिवेदन आयोजन सचिव रूपाराम तंवर द्वारा प्रस्तुत किया गया | पारितोषिक की व्यवस्था सरपंच राजी द्वारा की गई |अतिथियो द्वारा विजेता एवं उपविजेता को पारितोषिक वितरण किया गया |समाजसेवी रहमान खान नोहडी द्वारा सभी के लिए भोजन व्यवस्था की गई | शकूर खान अध्यापक द्वारा 20 हजार रुपए भेंट किये गए। कार्यक्रम में भामाशाहो का सम्मान किया गया |इस दौरान सोनाराम लेघा, हमीराराम कोडेचा, भेराराम भाखर, राजेन्द्र चौधरी, सोबदार खान, जोगाराम सारण, विजयपाल सिंह राजपुरोहित, गन्नीखान हालेपोतरा, भंवरलाल चौधरी, पदमसिंह सोढा, गौतम बैगड़ सहित कई गांवो के ग्रामीण उपस्थित थे | मंच संचालन राणसिंह भदरू द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!