पंजीकरण के बाद अब निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविरों का दौर; काफी लोग निराश लौटे

bikaner samacharबीकानेर, 27 सितम्बर 2017। पीबीएम अस्पताल के पीएमआर विभाग परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तहत आज निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर लगाया गया। इससे पहले निशक्तजनों का चिन्हीकरण व पंजीकरण शिविर लगाए गए थे; यह कार्य अब भी जारी रहेगा । आज शिविर में पहुंचे काफी लोगों को निराश लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें आंख; नाक-कान; अस्थिरोग आदि संबंधित विभागों में अन्य कार्यदिवसों में सुबह 10 से 12 बजे तक प्रमाणीकरण के लिए पहुंचने को कहा गया। जबकि मंच से संवेदनशील होकर दिव्यांगों की सहायता करने की बातें की जा रही थी। समारोह में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने कहा कि सभी दिव्यांगों को विशेष योग्यजन शिविरों का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में 1 जून से दिव्यांगों के चिन्हीकरण व पंजीयन का कार्य किया जा रहा है व अब तक लगभग 24 हजार दिव्यांगों का पंजीयन किया गया है। उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड दिया जाएगा, जिससे उन्हें समस्त योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि इसके तहत द्वितीय चरण में 12 दिसम्बर तक विधानसभावार निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर व 13 दिसम्बर से 31 मार्च 2018 तक कैम्प आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। महापौर नारायण चौपड़ा व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई के शर्मा ने भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम संचालन भीष्म कौशिक ने किया। सेवाश्रम के विशेष बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

शिविर के दौरान 16 दिव्यांगों को निःशक्तताप्रमाणपत्र, 4 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व 2 को व्हीलचेयर प्रदान की गईं।

इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी के बेरवाल, रामेश्वर विश्नोई, गोकुल जोशी, एसएसओ ज्योत्सना बारूपाल, सुरेन्द्र कुमार व नरेश राजपुरोहित, डॉ. रजनीश शर्मा, मोहनलाल प्रजापत सहित संबंधित विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!