गहलोत ने अपने चाचा की चिता को अग्नि दी

जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने अपने चाचा श्री मोहनसिंह गहलोत की चिता को अग्नि दी।
मुख्यमंत्राी सोमवार को शाम साढ़े चार बजे जोधपुर पहुंचे तथा वहां से सीधे मण्डोर स्थित अपने भाई के फार्म हाउस जाकर श्री मोहनसिंह गहलोत की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनके अंतिम दर्शन किये तथा उनकी अर्थी को कंधा दिया। मुख्यमंत्राी वहां से सीधे कागा शमशान भूमि पहुंचे जहां उन्होंने अपने भाइयों श्री कंवरसेन तथा श्री अग्रसेन के साथ मिलकर श्री मोहनसिंह की चिता को अग्नि दी। श्री मोहनसिंह गहलोत लगभग 85 साल के थे तथा बीमार होने के कारण मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती थे। आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे उनका निधन हुआ। उनके कोई पुत्रा नहीं है। उनके अंतिम संस्कार के अवसर पर महापौर सर्वश्री रामेश्वर दाधीच, उपमहापौर न्याज मोहम्मद, विधायक कैलाश भंसाली, जेडीए चेयरमेन राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई, जुगल काबरा, सईद असंारी, अनिल टांटिया, इकबाल खान, जवाहर सुराणा, प्रदीप ढाकलिया, सुनील परिहार, रणवीरसिंह कच्छवाहा, जसवंतसिंह कच्छवाहा, जिला कलक्टर गौरव गोयल, पुलिस कमिश्नर भूपेन्द्र दक, पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई, राहुल प्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!