जूनागढ़ के आगे 2/10/17 को झिलमिलाएंगे 11000 दीप

bikaner samacharबीकानेर 30/9/17। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के तत्वावधान में स्वदेशी अपनाओ, मिट्टी दीप जलाओं, मिशन माटी दीप कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर, 2017 को किया जा रहा है। संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायण प्रजापति के निर्देशानुसार कार्यक्रम के संयोजक किशन प्रजापत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री की 113वीं जयंती के अवसर पर बीकानेर के ऐतिहासिक जुनागढ़ के आगे 2 अक्टूबर को सायं 6:30 बजे 11,000 दीप जलाकर पर्यावरण को बचाने की शपथ लेगें। इस अवसर पर स्वदेशी लघु शिल्पकारों द्वारा हस्तनिर्मित 11000 मिट्टी के दीपों की भव्य रोशनी के साथ दीपावली पर्व मिट्टी के दीप जलाकर मनाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जायेगा, साथ ही चायनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने एवं स्वदेशी अपनाने हेतु शपथ दिलाई जायेगी।
यह कार्यक्रम भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्वदेशी जागरण मंच, वंदे मातरम मंच, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ मंच, बीकानेर गौशाला संध, रजवाड़ा ज्वैलर्स आदि संस्थाएं अपना सहयोग देंगी।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!