रावण के पुतले का दहन किया गया

IMG-20170930-WA0186सीसवाली 30 । विजयादशमी पर्व पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा श्रीजी मंदिर से देव विमान के साथ शुरू हुई जो गोल चबूतरा, पुरानी सब्जी मंडी, रामदेव मोहल्ला, नसीब बाजार, नाइयों का चौक, मदारपुरा, अंता बस स्टैंड, खाड़ी नदी होते हुई रावण दहन स्थल पहुंची । शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी , बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन किया गया ।
इससे पूर्व बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पार्क के बालाजी पर शस्त्र पूजन किया । और तपश्चयत पदाधिकारियों ने संबोधित किया । भगवान राम की सवारी ने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया गया । जो 2 मिनिट में खाक होगया । ग्राम पंचायत की और से 35 फीट रावण का पुतला बनाया गया था ।

error: Content is protected !!