रंगारंग प्रस्तुति के साथ बड़गांव में तीन दिवसीय दशहरा मेले का शुभारम्भ

IMG-20170930-WA0148वल्लभनगर तहसील के बड़गांव ग्राम पंचायत में जय न्यू चामुंडा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में तिन दिवसीय दशहरा मेंले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद सी पी जोशी ने फीता काटकर व मातेश्वरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभनगर विधानसभा के भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया ने की l विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया महावीर वया , बडगांव सरपंच भावना देवी , किसान मोर्चा महामंत्री शंकर प्रसाद गाडरी , उमाशंकर तथा सुरेश कुमार थेl चित्तौड़ सांसद जोशी ने संबोधित करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा की मुझे भी बड़गांव गांव का ही एक सदस्य समझे और यहाँ के विकास में मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहुगा इस दौरान सांसद ने गांव में पेयजल टंकी का निर्माण भी योजनाओं के मार्फत करवाने की बात कही l मुख्य अतिथि गणपत लाल मेनारिया ने अपने उद्बोधन में सरकारी योजनाओं को यह जानकारी देते हुए लाभ देने की बात कही तथा स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने पर जोर दिया वही युवाओं द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को देखते हुए जमकर युवाओं का महिमामंडन किया तथा कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें अवगत कराएं हम निश्चित रूप से उसे समाधान करने का प्रयास करेंगे l वही माँ एलवा जी ग्रुप एंड पार्टी ने ।। घुमा दे रे मारा बालाजी घमर घमर घोटो।। रंगारंग प्रस्तुति के आगाज के साथ दर्शको का पहले दिन ही मन मोह लिया lइस मेले में आस पास के ग्रामीणों के अलावा दूरदराज के ग्रामीणों ने पहले दिन मेले का जमकर लुफ्त उठाया l आपको बता दें कि यह मेला वल्लभनगर विधानसभा में लगने वाले एक अनोखा मेला है तथा इस मेले का आयोजनकर्ता कोई ग्राम पंचायत या पंचायत समिति नहीं है बल्कि गांव के युवा है युवाओं ने अपने जज्बे और जोश को कायम रखते हुए करीब 8-10 साल पहले इस मेले की शुरुआत की थी जो दिन वो दिन ख्याति प्राप्त करता जा रहा है l जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र में पंचायत के द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेलों के लाभांश से भी युवाओं के द्वारा किए जाने वाला इस मेले का लाभांश अच्छा प्राप्त हो रहा है l शनिवार को भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा वही मेवाड़ के सुप्रसिद्ध जादूगर राज तिलक द्वारा अपने जादुई कारनामो के साथ मेले में प्रस्तुति दी जायेगीl

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!