अंतराष्ट्रीय योग गुरु नवीन मेघवाल लंदन में देंगे योग पर व्याख्यान

bikaner samacharअमेरिका की पेन मैनज्मेंट संस्था द्वारा 5-6 अक्टूबर को लंदन में आयोजित होने वाली कॉन्फ़्रेन्स में बीकानेर के योग गुरु नवीन मेघवाल को आयोजकों ने मुख्य वक़्ता के तौर पर आमंत्रित किया है। ये अपने आप में बीकानेर के लिए गर्व की बात है कि बीकानेर से कोई योग गुरु अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। ज्ञात रहे कि जून 2017 में योग दिवस पर बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम “नवीन-द हीलर” के दौरान जो रीसर्च स्टूडेंट्स के स्ट्रेस लेवल को मेजर करने के लिया किया गया था, उसी को लेकर नवीन इस कॉन्फ़्रेन्स में व्याख्यान देंगे। नवीन दुनिया के अलग अलग देशों से आए डाक्टर्ज़ और एक्स्पर्ट्स के सामने “इमीडीयट इफ़ेक्ट ऑफ़ एनर्जी अलायन्मेंट एंड मंत्र आन स्ट्रेस रिलेटेड पेन इन ऐडलेसेंटस” विषय पर अपने विचार रखेंगे। वर्तमान में नवीन हांगकांग में अपना स्वयं का योग संस्थान चलाते हैं और भारतीय संस्कृति तथा योग को विज्ञान के साथ जोड़कर इसका प्रसार दुनिया के अलग अलग देशों में करते हैं।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!