प्रेम और भाईचारा बढाते हैं खेल -चौधरी

Sportsबाड़मेर / खेल खेलने से प्रेम और भाईचारा बढता हैं |खेल खेलने से मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता हैं |ये विचार सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने राउमावि केरनाडा में 62वीं जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से कही |

समारोह के अध्यक्ष चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि आम जन की समस्याओं का हमारी सरकार समाधान कर रही हैं |उन्होने विधालय में सहयोग करने का आश्वासन दिया |
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन चौहटन मठ के मठाधीश जगदीश पुरी महाराज के सानिध्य में हुआ |इस अवसर पर प्रधान कुम्भाराम सेंवर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेगवाल, ब्लाँक अध्यक्ष हिन्दूसिह राठौड, पूर्व प्रधान मूलाराम बेनिवाल, भलाराम सांई, बीईईओ केसरदान रतनू, केरनाडा सरपंच धनीदेवी बतौर विशिष्ट अतिथि रहें |
10 लाख की घोषणा हुई |
चौधरी ने सांसद कोष से 5 लाख एवं चौहटन प्रधान ने 5 लाख रूपये कक्षा कक्ष निर्माण के लिए घोषणा की| आयोजन सचिव जूंझाराम चौधरी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया |

34 टीमो में एक हजार प्रतियोगी

इस प्रतियोगिता में 17 समितियों के कबड्डी, खो खो, जिमनास्टिक एवं एथेलेटिक्स खेलो में छात्र -छात्रा वर्ग में एक हजार प्रतियोगियो ने भाग लिया |खेल आयोजन में सहयोग करने वालो का आभार जताया गया |

उद्घाटन मैंच के परिणाम

उद्घाटन मैंच में छात्र वर्ग में कबड्डी में रामसर ने धनाऊ को 5अंको से हराया, खोखो में धनाऊ ने कल्याणपुर को 18अंको से हराया |छात्रा वर्ग में धनाऊ ने गिडा को 31 अंको से हराया, वहीं छात्रा वर्ग में बायतू ने बालोतरा को मात दी |

कार्यक्रम का संचालन तिलोकाराम सियाग एवं बाबूलाल हुड्डा द्वारा किया गया |इस दौरान शिक्षक नेता भेराराम भाखर ने प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता को राज्य स्तर पर आयोजित कराने का मांग पत्र सांसद कर्नल सोना राम चौधरी एवं विधायक तरूणराय कागा को सौपा|

इस मौके पर जेताराम जाणी, पुरखाराम सारण, नरपतसिह आकोडा, चेतनराम बेनिवाल, रूपाराम माचरा, पीराराम भील, देवीलाल खांगट सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे |अतिथियों ने विद्यालय में जलमंदिर, कम्प्यूटर कक्ष, अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया।

error: Content is protected !!