जागरूकता आवश्यक – डॉ. एस.पी. सिंह

नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित

2फ़िरोज़ खान
बारां, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसके बारे में अल्पसंख्यक समुदाय को जागरूक कर समुचित लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

डॉ. सिंह शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रावृति योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुद्रा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विभागवार अल्पसंख्यक कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के लक्ष्य व प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश प्रदान किए।

बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गिरीजाशंकर मोठीस ने बताया कि विभागवार जिले में 70 मदरसों में मिड-डे-मील प्रदान किया जा रहा है शेष 22 मदरसों में भी मिड-डे-मील व्यवस्था को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों हेतु छात्रावास निर्माण हेतु समसपुर रोड पर जमीन आवंटित हो चुकी है बजट आवंटन के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जा रही है वर्तमान सत्र में 31 अक्टूबर 2017 तक अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस पर कलक्टर डॉ. सिंह ने समस्त विभाग को अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा, एडीईओ कन्हैयालाल देदवाल, समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!