बच्चों के दांतों का सुरक्षा चक्र बनेगी मोबाइल डेंटल वैन

( राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संभाग को मिली सौगात )

DSCN7208बीकानेर 6/10/17। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बीकानेर संभाग को अत्याधुनिक मोबाइल डेंटल वैन के रूप में ऐसी दन्त चिकित्सा ईकाई मिली है जिसमें निशुल्क एक्स-रे, स्केलिंग, रूट कैनाल ट्रीटमेंट, फिलिंग आदि जैसी दन्त सेवाएं गाँव से शहर तक उपलब्ध हो सकेगी। वैन का संचालन एनजीओ जीवीके इएमआरआई द्वारा किया जाएगा जिसमें 2 डेंटिस्ट, एक तकनीशियन, एक सहायक व ड्राईवर रहेंगे।
शुक्रवार को बीकानेर संभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एच. एस. बराड़ व सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने वैन को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारम्भ किया। वैन की सहायता से संभाग के चारों जिलों में बारी-बारी से 10-10 दिन शिविर लगाए जाएंगे। भ्रमणशील दन्त चिकित्सा ईकाई के माध्यम से शुक्रवार को श्रीकोलायत में शिविर लगाकर बच्चों की दन्त समस्याओं का उपचार किया गया। ये बच्चे आरबीएसके के आयुष चिकित्सक दलों द्वारा विभिन्न विद्यालयों व मदरसों में स्क्रीनिंग के दौरान चयनित किए गए थे। अगला 2 दिवसीय शिविर 9 व 10 तारीख को पूगल में लगाया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, लेखाधिकारी विजयशंकर गहलोत सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!